Yuva Haryana

 पंचकूला: रक्तदान शिविर में पहुंचे CM नायब सैनी: कहा रक्तदान शिविर लगाना पुण्य का काम

 
CM SAINI
Blood camp cm:पंचकूला में रक्तदान शिविर के एक कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो सोच अश्विनी गुप्ता की थी उसको ज्ञानचंद गुप्ता आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। सड़क हादसे में अश्वनी गुप्ता की मृत्यु हो गई थी, इसलिए ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर पुण्य का काम किया जा रहा है।

बीजेपी ने 25 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

मुख्यमंत्री ने कहा हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में जा रहा हूं ।10 साल में पहली बार गरीबों की चिंता की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब व्यक्तियों को योजनाबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाया जा रहा है। गरीबी रेखा से 25 लाख लोगों को बाहर निकल गया है।

इंडिया गठबंधन की रैली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोग इसलिए परेशान हैं कि भ्रष्टाचार को रोका क्यों जा रहा है। यह रैली देश के विकास के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार होने दिया जाए, इसलिए रैली की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर काम होता है इस पर भारत सरकार की स्वतंत्र एजेंसी कम कर रही हैं।