Yuva Haryana

 

पंचकूला- नवरात्र से पहले प्रशासन की तैयारी, 13 पुलिस नाके, 500 कर्मचारी होंगे तैनात

 
mansa devi mandir

Panchkula:पंचकूला-नवरात्र आने से पहले ही प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में 9 से 17 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारी को लेकर डीसी व श्राइन बोर्ड के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर सुशील सारवान ने मंदिर परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

मेले में 500 पुलिसकर्मी रहेंगे मौजूद

मीटिंग में उन्होंने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 13 पुलिस नाके लगाए जाने का फैसला लिया। सुरक्षा को लेकर मेले में करीब 500 पुलिस कर्मी मौजूद होंगे। इसके अलावा श्राइन बोर्ड के कर्मचारी व अलग-अलग संस्थाओं के सेवादार भी मौजूद होंगे। मीटिंग में श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सेक्रेटरी शारदा प्रजापति, कालका सेक्रेटरी पृथ्वीराज, एसीपी रजनीश कुमार, एचएसवीपी एक्सईएन एन के पायल, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आशीष चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

navratra

सड़के ठीक करने के निर्देश

सिंहद्वार से मनसा देवी मंदिर की सड़कों को ठीक करने के निर्देश: डीसी ने मीटिंग के दौरान कहा कि हरियाणा के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु नंगे पांव माता का दर्शन करने आते हैं। ऐसे में मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों का पैचवर्क एचएसवीपी के अधिकारी को जल्द से जल्द करवाने को कहा। इसमें सिंहद्वार से मनसा देवी मंदिर, सकेतड़ी, आईटी पार्क और मनीमाजरा से मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत करवाने को कहा।

​​मनसा देवी मंदिर

मंदिर के पास एंबुलेंस का प्रबंध

24 घंटे डॉक्टरों की होगी तैनाती डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिर की लाइब्रेरी में स्थित डिस्पेंसरी में शिफ्ट के अनुसार 24 घंटे डाक्टरों की टीम की तैनाती की जाए। इसके अलावा मंदिर और डिस्पेंसरी के समीप एक-एक एंबुलेंस का प्रबंध किया जाए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। साथ ही आयुष और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) द्वारा भी मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाए। इसके अलावा मेले के दौरान माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। हरियाणा रोडवेज और सीटीयू द्वारा श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने-लेजाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मीटिंग में बताया गया कि हरियाणा रोडवेज द्वारा श्रद्धालुओं के लिये विशेष बस सेवा शुरू की जायेगी। इलेक्ट्रिक बसों का रूट भी माता मनसा देवी मंदिर तक चलाया जाएगा।