पंचतत्व में विलीन हुए ओपी चौटाला, अजय, अभय ने दी मुखाग्नि
हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीन हो गए है, इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का आज सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोपहर 2 बजे तक उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.
जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए सिरसा पहुंचें। वहीं पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत हरियाणा पंजाब के कई बड़े नेता यहां पहुंचे थे. बता दें कि शुक्रवार ओपी चौटाला का कारडियो अरेस्ट के चलते निधन हो गया था। उन्होंने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
ओम प्रकाश चौटाला के निधन से हरियाणा की राजनीति को बड़ा झटका लगा है। गौरतलब हो कि ओम प्रकाश चौटाला देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पांच संतानों में सबसे बड़े थे। ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।