हरियाणा के इस इलाके में पड़ी NIA की रेड, नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
Dec 11, 2024, 12:03 IST
हरियाणा और पंजाब में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने डबवाली के इलाकों में छापेमारी की है। इसके अलावा पंजाब के बठिंडा, मुक्तसर साहिब और मानसा में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार NIA नशा तस्करों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
नाभा जेल में बंद अमन दीन के घर भी छापा मारा गया है। श्री मुक्तसर साहिब में अमन दीन नामक व्यक्ति के घर में NIA की तरफ से छापा मारा गया है, जो इस समय नाभा जेल में बंद है। आपको बता दें कि उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज है। इसके साथ ही बठिंडा रोड बाईपास ग्रीन एवेन्यू एक घर में छापा मारा गया है।
साथ ही मानसा के विशाल सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है। विशाल सिंह जेल में बंद है, जिसे अर्श डल्ला ने आधुनिक पिस्टल दी थी, जो गुरप्रीत सिंह हरि सिंह बाला कत्ल मामले में इस्तेमाल की गई थी।