Yuva Haryana

 आज लेंगे नायब सैनी सीएम पद की शपथ, दूसरी बार बनने जा रहे है सीएम

 
 आज लेंगे नायब सैनी सीएम पद की शपथ, दूसरी बार बनने जा रहे है सीएम

आज हरियाणा को उसका नया सीएम मिल जाएगा. हरियाणा में भाजपा ने अपना विधायक दल का नेता चुन लिया है. नायब सिंह सैनी को ही विधायक दल  का नेता चुने जाने का प्रस्ताव विधायक कृष्ण बेदी ने रखा। 

जिसके बाद अनिल विज और आरती राव ने उसका समर्थन किया। समर्थन के बाद से सभी विधायकों ने नायब सैनी के नाम पर सहमति दे दी. जिसके बाद से सभी नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल के भवन पहुंचे. 

शाह ने कहा- हरियाणा की स्थापना से लेकर अब तक कोई भी मुख्यमंत्री लगातार तीसरी बार सफल नहीं हुआ। युवा नायब सैनी के नेतृत्व में हम तीसरी बार चुनाव जीत पाए हैं। शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे।

वहीं इस दौरान तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन दिया. जिसके बाद से आज दोहपर 12 बजे पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा। 

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित अनेक बड़े नेता मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें जीती थीं।