अचानक से देर रात शपथ स्थल पर जा पहुंचे नायब सैनी, देखिए तस्वीरें
Oct 16, 2024, 06:42 IST
देर रात नायब सैनी पंचकूला के दशहरा ग्राउंड,सेक्टर-5 में जा पहुंचे. वे आगामी 17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे. प्रदेश के कार्यकारी व भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक व संजय भाटिया मौजूद रहे.
वहीं आज सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक है. बैठक से पहले प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि कल होने वाले शपथग्रहण में PM समेत 37 CM-डिप्टी CM, केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.
सुबह होने वाली मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहेंगे जो भाजपा विधायकों के साथ जलपान करेंगे। उसके बाद भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रक्रिया आरंभ करेंगे.