Yuva Haryana

 Nayab: महम की छात्राओं के लिए सीएम नायब ने कर दी चालू बस, बलराज कुडू ने की थी बंद

 
Nayab: महम की छात्राओं के लिए नायह ने कर दी चालू बस, बलराज कुडू ने की थी बंद
 

महम में छात्राओं के लिए बंद हुई बसे अब दोबारा चल पड़ी है. इन बसों को जब पूर्व विधायक ने बंद करवाया था तो उसके बाद खासी चर्चा हुई थी. अब सरकार ने फैसला किया है कि वे महिलाओं के लिए रास्ते को सुगम बनाने के लिए 20 नई महिला बसें चलाएगी.  


सरकार ने साफ कहा है कि ये बसें 19 अक्टूबर से विभिन्न रूटों पर चालू हो गई है जिससे महम से रोहतक और अन्य कॉलेजों में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी.
 

रोहतक के डीसी अजय कुमार ने कहा “छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन 20 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जा रहा है। इन बसों का उद्देश्य केवल छात्राओं को राहत देना ही नहीं बल्कि आम नागरिकों के लिए भी परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाना है।”