Yuva Haryana

नैना चौटाला ने आधा दर्जन गांवों के सरकारी स्कूलों के नए भवन की रखी मांग

 
hr

Yuva Haryana ;  जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विस के शीतकालीन सत्र में बाढड़ा हलके के कई महत्वपूर्ण विषयों को उठाया। विस सत्र के शून्यकाल में बोलते हुए विधायक नैना चौटाला ने गांव घसौला में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चयन करने पर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। 

जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने गांव मकडानी और संतोखपुरा में जल घरों के निर्माण को जल्द स्वीकृति देने की मांग की। इसके साथ-साथ गांव नौसवा और चिड़िया के जल घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति करने की मांग उठाई। 

नैना चौटाला ने कहा कि दादरी जिला वासियों को सस्ती दरों पर दवाइयां व स्वास्थ्य संबंधी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जिला नागरिक अस्पताल में अमृत फार्मेसी स्टोर स्थापित करवाया जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाढडा के गांव चिड़िया, काकडौली सरदारा, डांडमा, समसपुर, कादमा और धनासरी के राजकीय स्कूलों के भवनों का पुनर्निर्माण जल्द करवाया जाए, ताकि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को शिक्षा संबंधी  बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। 

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जिले के किसानों की फसल को सुरक्षित रखाव करने के लिए बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी क्षमता का फसल भंडारण गोदाम का निर्माण करवाया जाए। नैना चौटाला ने जिले में बस ड्राइवरों और कंडक्टरों की कमी को दूर करने के लिए जल्द स्थाई नियुक्ति करने की मांग भी उठाई।

जेजेपी विधायक ने जिले के 68 गांव में स्थापित की गई डिजिटल लाइब्रेरी, जीम और महिला सांस्कृतिक केंद्रों के लिए आवश्यक समान जल्द उपलब्ध कराने की मांग हरियाणा विधानसभा सत्र में सरकार से की। इसके साथ-साथ उन्होंने ग्राम पंचायत बाढड़ा और हंसावास खुर्द के पंचायत चुनाव जल्द करवाने की मांग भी विस सत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखी।