Yuva Haryana

 

नफे सिंह राठी हत्याकांड, शूटरों का CCTV आया सामने, परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

 
  nafe singh rathee
Nafe singh rathe: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की  हत्या को बेशक काफी समय बीत चुका है लेकिन इस मामले से जुड़े खुलासे आए दिन हो रहे है। अब चारों शूटरों का CCTV वीडियो सामने आया है।

परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

फुटेज में शूटर अतुल नजफगढ़, आशीष उर्फ बाबा नांगलोई, दीपक उर्फ नकुल सांगवान और सौरव नांगलोई होटल में एक मार्च को एक साथ दिखाई दे रहे हैं। शूटर अतुल और नकुल होटल के काउंटर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। राठी के परिवार ने यह वीडियो खुद जारी किया है। उन्होंने कहा कि जब हत्या आरोपियों ने होटल में इकट्‌ठे कमरा बुक करवाया तो फिर पुलिस आने की सूचना उन्हें किसने दी। 2 शूटर कैसे होटल से गायब हो गए। पुलिस में आखिर कौन है, जो हत्यारोपियों की मदद कर रहा है।

nafe singh rathee

पुलिस के हाथ नहीं लगे अब तक हथियार

बहादुरगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, फिर गोवा तक इकट्‌ठे रहे और पुलिस के पकड़े जाने से कुछ लम्हे पहले अपने साथियों को छोड़कर क्यों भागे शूटर। कहीं ऐसा तो नहीं कि ये एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गायब हुए हैं। राठी के परिवार ने आरोप लगाया कि 2 शूटर पकड़ने के बाद भी पुलिस अभी तक वारदात में प्रयोग हथियार रिकवर नहीं कर पाई है। आखिर इस केस में ऐसा कौन शख्स है, जो जांच को बार-बार प्रभावित कर रहा है। ये सभी सवाल केवल हम नहीं, बहादुरगढ़ का हर वह आम नागरिक सोचता है जो आज के दिन अपने आप को महफूज नहीं समझता।

2 शूटर हो चुके गिरफ्तार

इससे पहले, 3 मार्च को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, हरियाणा STF और झज्जर पुलिस की टीमें शूटर सचिन उर्फ सौरव और आशीष उर्फ बाबा को गोवा के होटल से गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाला है। जबकि शूटरों को आई-20 कार मुहैया कराने वाला बदमाश दिल्ली के बिजवासन निवासी धर्मेंद्र भी पकड़ा जा चुका है। फिलहाल तीनों बदमाश पुलिस रिमांड पर चल रहे है।