Haryana News: हरियाणा में पशु अस्पतालों और डिस्पेंसरी के निर्माण मरम्मत के लिए नाबार्ड बोर्ड ने राशि की जारी, देखें पूरी लिस्ट
Updated: Dec 2, 2023, 09:30 IST
Haryana News: नाबार्ड ने हरियाणा में वेटरनरी (पशु) अस्पतालों एवं डिस्पेंसरी के निर्माण व मरम्मत आदि के लिए 48 करोड़ 51 लाख रुपये से अधिक की राशि को मंजूरी दी है। इस राशि में से 95 प्रतिशत फंड नाबार्ड द्वारा मुहैया करवाया जाएगा जबकि पांच प्रतिशत यानी 2 करोड़ 42 लाख रुपये राज्य सरकार को जुटाने होंगे।
इस पैसे से प्रदेशभर में 54 वेटरनरी अस्पतालों तथा 86 डिस्पेंसरी में निर्माण व मरम्मत के कार्य होंगे। पशु अस्पतालों एवं डिस्पेंसरी में मरम्मत कार्यों व निर्माण को लेकर लम्बे समय से मांग चली आ रही थी।
पशुपालन विभाग की डिमांड के बाद सरकार से इसके लिए नाबार्ड के पास प्रपोजल बनाकर भेजा था। अब नाबार्ड ने बजट को मंजूरी दी है।