करनाल नेशल हाई-वे पर सांसद की गाड़ी का एक्सीडेंट, दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहा था परिवार


रॉग साइड की वजह से आपस में टकराई कई कार
घटना 29 मार्च की है। मौके पर मौजूद गाड़ी चालकों ने बताया कि करीब 20 से 25 कार चालक गलत साइड से आ रहा थे, जिसे बचाने के चक्कर में पहले कार चालक ने अचानक से बीच सड़क में ही ब्रेक लगा दिए। जिसके बाद एक-एक कर 4 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई।
कुछ ही देर बाद उस सड़क पर हादसे से पीछे कुछ दूरी पर और गाड़ियां आपस में टकरा गई। इससे नेशनल हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया।
सांसद की कार में सवार थे रिश्तेदार
इस हादसे में पीछे से 2 नंबर की वेन्यू गाड़ी में दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस गाड़ी में सांसद नहीं बल्कि उनके रिश्तेदार थे। इनमें एक महिला और कुछ बच्चे थे। सभी दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था और अन्य सभी गाड़ी में सो रहे थे। हादसा होने के बाद उनकी आंख खुली। हालांकि हादसे में सभी सुरक्षित है।