Yuva Haryana

 सांसद धर्मबीर सिंह ने संसद में पूछे सबसे ज्यादा सवाल, सांसद निधि खर्चने में भी रहे आगे

 
Dharmbir singh:
Dharmbir singh: सांसद जनता के जन प्रतिनिधि के तौर पर संसद पहुंचते है और जनता से जुड़े मुद्दे उठाते है। ऐसे में भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह हरियाणा के ऐसे सांसद बने हैं जिन्होंने संसद में सबसे ज्यादा सवाल पूछे हैं। हरियाणा के 10 सांसदों में से 2 मंत्रियों को छोड़कर बाकी 8 सांसदों में से सबसे ज्यादा सवाल भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने पूछे। उन्होंने 5 सालों में सरकार से 181 सवाल पूछे, जबकि दूसरे नंबर पर सोनीपत सांसद रमेश कौशिक रहे। उन्होंने 168 प्रश्न सरकार से पूछे।

सांसद निधि से सबसे ज्यादा काम करवाए

महेंद्रगढ़-भिवानी से सांसद धर्मबीर सिंह ने सांसद निधि से सबसे ज्यादा 11.98 करोड़ रुपए के काम कराए। सबसे आखिरी पायदान पर रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा रहे। वे 2.52 करोड़ रुपए ही खर्च कर पाए हैं। वे करीब 49% राशि खर्च ही नहीं कर पाए। राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर केंद्र में मंत्री हैं, इसलिए वे सवाल नहीं पूछ सकते।

सालाना 5 करोड़ रुपए का काम करवा सकतें हैं सांसद

सांसदों के लिए सांसद निधि का प्रावधान साल 1992-93 में लागू किया गया। 2011 में सांसद निधि का सामान्य स्थिति में 5-5 करोड़ रुपए सालाना का प्रावधान किया गया, लेकिन यह पैसा सांसदों की ओर से काम की सिफारिश करने पर ही मिलता है। यानी वे सालाना पांच करोड़ रुपए तक के काम करा सकते हैं।

सांसद निधि की डिटेल

2019 में सरकार बनने के बाद दुनिया में कोरोना ने दस्तक दी। इसके बाद यह भारत में भी पहुंचा। इसकी वजह से अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोई सांसद निधि जारी ही नहीं की गई। 6 अप्रैल 2020 से लेकर 9 नवंबर 2021 तक सांसद निधि स्थगित की गई। 10 नवंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए सभी सांसदों के लिए 2-2 करोड़ रुपए तय किए।