Yuva Haryana

एक बार फिर से हुआ सांसद अरविंद शर्मा का विरोध: मंच पर युवती ने पूछे कई सवाल

 
arvind sharma
Arvind Sharma virodh: रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का विरोध लगातार जारी है। अरविंद शर्मा लगातार अपनी लोकसभा क्षेत्र में वोट की अपील करने के लिए जा रहे हैं। उनका कई जगहों पर विरोध हो चुका है।

गांव सिसरौली में हुआ विरोध

इसी बीच अरविंद शर्मा गुरुवार को रोहतक के गांव सिसरौली पहुंचे। जहां कार्यक्रम के बीच में उनका विरोध शुरू हो गया। मंच से एक युवती ने माइक लिया। उन्होंने सांसद से कई सवाल दागे। जिसमें मुख्य रूप से पूछा कि पांच साल तक सांसद कहां थे। अब इलेक्शन में उनके वोटों की जरूरत है, तो सांसद वोट मांगने आ गए। जिस बात पर वहां तनातनी हो गई।

arvind sharma

कार्यकर्ताओं ने किया युवती का विरोध

मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवती की बात का विरोध किया। पुलिस ने युवती से माइक लिया। उसे मंच से नीचे उतारा और वहां से जबरदस्ती बाहर की ओर ले गए।