रेवाड़ी-घर में घुसे बदमाश ने बाप- बेटी पर किया हमला, पड़ोसियों से घिरा देख खुद का रेता गला
वारदात के बाद बदमाश ने खुद को भी मारा चाकू
पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी बदमाश ने खुद की गर्दन पर भी चाकू मार लिया। इससे उसकी हालत भी गंभीर बन गई। तीनों घायलों को पहले रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। फिर वहां से गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
चोरी के इरादे से घुसा था, फिर चाकू मार दिया
पुलिस के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में गांव हांसावास निवासी फतेहसिंह (55) आर्मी से रिटायर्ड हैं। पुलिस को दिए बयान में फतेहसिंह की पत्नी सुदेश ने बताया कि वारदात के समय घर में पति-पत्नी के अलावा उनकी बेटी सपना (25) थी। गुरुवार रात को तीनों सोए हुए थे।
रात करीब 1 बजे अचानक कुछ शोर सुनाई दिया। शोर की आवाज सुनकर फतेहसिंह बाहर निकले तो देखा कि एक शख्स चोरी के इरादे से घर में घुसा हुआ था। उसने फतेहसिंह को देखते ही चाकू से हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर सुदेश और सपना भी बाहर आए। सपना ने पिता को बचाना चाहा तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव में सुदेश को भी मामूली चोट आईं।
बाहर से दरवाजा बंद किया
सुदेश ने पुलिस को बताया कि जब आरोपी ने बेटी सपना पर चाकू से हमला किया तो सुदेश ने फौरन हल्ला मचा दिया, जिससे पडोसी जाग गए। उन्होंने आकर बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को भी सूचना दी।
घिरा देख कर खुद पर चलाया चाकू
खुद को घिरा देख आरोपी दूसरे कमरे में गया और कमरे के अंदर ही वॉशरूम में जाकर उसने अपनी गर्दन पर भी चाकू मार लिया। इसके बाद चाकू को गटर में फेंक दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पहले ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। उसके बाद गुरुग्राम ले जाया गया।