Minister Ranbir Gangva: मंत्री रणबीर गंगवा ने दी बरवाला के इन गांव को सौगात, कर दिए ये ऐलान
Minister Ranbir Gangva: लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने मंगलवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव ढ़ाणी रायपुर, रायपुर, शिकारपुर तथा नियाणा में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने गांव शिकारपुर में मनरेगा योजना के तहत राम भगत पुत्र धर्मराम के खेत से बनी सिंह के खेत तक के आईपीबी रास्ते का निर्माण का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक नारे के साथ हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के कार्य करवाती है।
इसका उदाहरण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार बनते ही शपथ लेने उपरांत मंच से उतरने से पूर्व बिना पर्ची-बिनी खर्ची के 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर ज्वाइनिंग लेटर भेजने का कार्य किया। इसी कार्य को आगे बढाते हुए वर्तमान सरकार बिना पर्ची-बिनी खर्ची के दो लाख युवाओं को नौकरी देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने उपरांत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में धन्यवादी दौरे के लिए स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जल्द ही आपके बीच भी पहुंचेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र को हमेशा पूरा करते हुए आई है और भविष्य में भी इस पर कार्य करना शुरू कर दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को निम्न फसलों पर एमएसपी की गारंटी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बाजार में उनकी फसल के कम भाव की भरपाई स्वयं करेगी। इसके लिए किसानों का चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकारी उनकी चिंता स्वयं करेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों के फसल मुआवजे के रूप में 14 हजार करोड़ रुपये देने का कार्य किया है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने धन्यवादी दौरे के दौरान आमजन की समस्याएं सुनते हुए, संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निदान के निर्देश दिए।
ये हुई घोषणाएं :
कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने गांव ढ़ाणी रायपुर में ग्रामीणों की मांग पर बीसी चौपाल के लिए 5 लाख, एससी चौपाल के लिए शेड बनवाने तथा खेत के तीन कच्चे रास्तों का पक्का करवाने की घोषणा की। इसके अलावा गांव के अटल पार्क की चारदीवारी का एस्टिमेट भिजवाने उपरांत उसका निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन भी दिया। गांव रायपुर में ग्रामीणों की मैन चौपाल के नवनिर्माण तथा एससी चौपाल की रिपेयरिंग की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने कहा एस्टिमेट बनवाकर भिजवाएं निर्माण राशि भेज दी जाएगी। इसके अलावा बूस्टिंग स्टेशन बनवाने तथा पानी की निकासी के लिए नाले की मांग को भी स्वीकार किया।
गांव शिकारपुर में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने ग्राम पंचायत की मांग पर सामान्य व एससी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की। गांव के तीन कच्चे रास्तों को पूरा करने के साथ-साथ, दोनों जोहड़ों का सौंदर्यीकरण, पानी निकासी का उचित प्रबंध करवाने का भी आश्वासन दिया। इसी प्रकार गांव नियाणा में कैबिनेट मंत्री ने लाईब्रेरी, खिलाडिय़ों एवं गांव की सातों चौपालों के लिए 5-5 लाख रूपये, तथा खिलाडिय़ों के लिए खेल किट आदि के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की।