Yuva Haryana

 हरियाणा में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया मौसम बुलेटिन

 
rain
 हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 8 दिसंबर से हवाओं में बदलाव जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में 8 दिसंबर रात्रि व 9 दिसंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा उत्तरी व दक्षिणपश्चिमी क्षेत्रों में कहीं हल्की बारिश व कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है।

परंतु 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध या स्मॉग रहने की संभावना है। हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बर्फबारी और बारिश की संभावना है। इसके असर से 8 दिसंबर यानी कल हरियाणा में कई जिलों में बारिश की संभावना है। रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने 8 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।