Yuva Haryana

हरियाणा के बेरी में लगेगा माता भीमश्वरी देवी मेला, ADC सलोनी शर्मा ने संभाली कमान

 
 माता भीमश्वरी देवी मेला
Mata Bhimeshwari Mela: हरियाणा के झज्जर जिले के धर्म नगरी बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी आरंभ हो चुकी है। सोमवार को एडीसी सलोनी शर्मा ने बेरी स्थित माता भीमश्वरी देवी मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में नवरात्र मेला के दौरान बेरी में उमडऩे वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो,इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें।mela

इस दौरान एडीसी ने मेला परिसर का अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया। साथ ही अंदर वाले मंदिर में भीमश्वरी देवी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की।एडीसी ने चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए  कहा कि देवी  मेला के दौरान बाहर से आने वाले भक्तों को निर्बाध रूप से माता के दर्शन हों, इसके लिए  प्रशासन सजगता के साथ कार्य कर रहा  है।

इस बीच एसडीएम रविन्द्र मलिक ने एडीसी सलोनी शर्मा को मेला की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि इस बार 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होंगे तथा 14 से 16 अप्रैल को मुख्य मेला होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में उमडऩे का अनुमान है।

एडीसी ने मेला परिसर में रिकवरी वैन, हेल्थ सेंटर, फायर ब्रिगेड, वाटर टैंकर, स्वच्छता, रेडक्रास वालंटियर, चढ़ावे व प्रसाद की व्यवस्था,पार्किंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला परिसर में जरूरत अनुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही नपा अधिकारियों को मंदिर के साथ लगते तालाब की साफ सफाई कराने और मेला परिसर को साफ सुथरा बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मेला के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबन्दी रहेगी,वहीं मेला परिसर में स्वीप गतिविधियों पर आधारित स्टाल लगाई जाए, ताकि वोट बनवाने के प्रति जागरूक किया जा सके। साथ श्रद्धालुओं के लिए टोकन की समुचित व्यवस्था की जाए।उन्होंने कहा कि  मेले में सुरक्षा इंतजामों, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा के जरिए भी मेला परिसर की निगरानी रखी जाएगी।

Mata Bhimeshwari Mela हरियाणा , बेरी , Mata Bhimeshwari devi fair, ADC Saloni sharma, ias saloni sharma, haryana govt, jhajjar news, झज्जर , धर्म नगरी बेरी , मां भीमेश्वरी देवी मंदिरचैत्र नवरात्र मेला