Yuva Haryana

  ‘एल्विश यादवके खिलाफ FIR दर्ज करवाने वाले को जान का खतरा, जानें सांप से जुड़ा पूरा मामला

 
Elvish Yadav:

Elvish Yadav: दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल करने पर यू-ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में मंगलवार को गुरुग्राम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट जमा होनी थी, लेकिन, सुनवाई टल गई है. पीपुल फॉर एनिमल(पीएफए) संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता की तरफ से कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी. अब मामले की अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी.

Elvish Yadav:

सौरभ गुप्ता ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई है. उन्होंने कोर्ट को गोपनीय पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.साल 2023 में गायक फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का एक गाना लॉन्च हुआ था. जिसमें दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल किया गया था. इस पूरे गाने में 20 सांपों का इस्तेमाल किया गया था जिसमें से 6 सांप दुर्लभ प्रजाति के थे. जिनके इस्तेमाल पर रोक है. इस पर आपत्ति जताते हुए पीएफए ने गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

पीपुल फॉर एनिमल(पीएफए) संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता की तरफ से अपनी शिकायत में कहा गया था कि गायक फाजिलपुरिया और एल्विश यादव ने गाने में सांपों का व्यवसायिक तरीके से इस्तेमाल किया था. एनिमल वेल्फेयर बोर्ड और प्रशासन से वीडियो शूट करने की परमिशन भी नहीं ली गई थी, ना ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी. पुलिस की तरफ से एल्विश यादव पर कार्रवाई नहीं की गई तो सौरभ गुप्ता ने मामला दर्ज करवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Elvish Yadav:

कौन है फाजिलपुरिया ?

राहुल फाजिलपुरिया मशहूर सिंगर है जो हरियाणा के गुरुग्राम जिले के गांव झारसा के रहने वाले हैं. लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्लगाना राहुल फाजिलपुरिया का ही गाया हुआ है. जो काफी मशहूर हुआ था. फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म कपूर एंड संस में इस गाने को इस्तेमाल किया गया था.फाजिलपुरिया