हरियाणा के सिरसा में 1 किलो 250 ग्राम अफीम के पौधों के साथ युवक काबू
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में एसपी विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना के गांव झोरड रोही क्षेत्र से एक युवक को 1 किलो 250 ग्राम अफीम के सुखे पौधों के साथ गिरफ्तार किया है।
रोड़ी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामचंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान तरसेम सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी गांव झोरड रोही थाना रोड़ी जिला सिरसा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामचंद्र ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ रोड़ी थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। रोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि थाना की पुलिस टीम को गस्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिली कि गांव झोरड रोही निवासी तरसेम सिंह ने अपने रिहायशी मकान की छत पर अफीम के पौधे रखे हुए हैं ।
उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस टीम ने गांव झोरड रोही में दबिश देकर आरोपी तरसेम सिंह को काबू कर उसके घर की छत से 1 किलो 250 ग्राम अफीम के सुखे पौधे बरामद कर लिए हैं।