महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: अलर्ट ट्रैफिक पुलिस, बसों को रोककर की गई जांच, काटे कई चालान
पांच स्कूली बसों के कटे चालान
इस दौरान पांच स्कूल बसों के चालान काटे गए। इनमें से एक बस बिना परमिट और बिना नंबर के चल रही थी। इसके अलावा एक बस में सीटों से अधिक बच्चे सवार पाए गए। इसके बाद स्कूलों में भी जाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई।
बस में ओवरलोडिंग पर हुई कार्रवाई
शुक्रवार को पुलिस ने जिले भर में स्कूल बसों की जांच के लिए अभियान चलाया है। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी हेतराम ने बताया कि दिनभर सभी स्कूल बसों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बसों के चालान काटे गए हैं। हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ठीक से काम न करने तथा एक बस में ओवरलोडिंग के कारण चालान काटे गए हैं। साथ ही एक बस का परमिट व नंबर भी नहीं मिला।
नियमों का पालन न होने पर होगी कार्रवाई
यातायात प्रभारी ने बताया कि कई स्कूल बसें गुजर चुकी हैं, इसलिए अब स्कूलों का दौरा कर स्कूल बसों की फिटनेस और अन्य नियमों की जांच की जाएगी। बसों में नियमों का पालन नहीं किया गया तो चालान काटे जाएंगे।