हिसार लोकसभा सीट पर BJP में महाभारत! आमने-सामने बिश्नोई परिवार और BJP कैंडिडेट
Hisar loksabha: हरियाणा लोकसभा की सबसे हॉट सीट हिसार को लेकर बीजेपी में ही कलह तेज होती नजर आ रही है। टिकट कटने को लेकर पूर्व CM भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक पुत्र भव्य बिश्नोई की नाराजगी साफ तौर से देखने को मिल रही है। दोनों ही पिता और बेटे चुनाव में कोई रूचि नहीं ले रहे है। अब यहां से BJP के लोकसभा कैंडिडेट रणजीत चौटाला ने इशारों में उनको जवाब दिया है।
हिसार सीट पर बीजेपी में महाभारत !
रणजीत चौटाला ने हिसार में कहा- ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझ पर विश्वास करते हैं। आधा घंटा पहले बुलाकर मुझे टिकट दिया। जिन टिकटों के लिए लंबी लाइन लगती है, वह मुझे एक झटके में मिल गई।'' कुलदीप बिश्नोई के समर्थक मुकेश बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर लिखा- ''उसूलों पे जहां आंच आए, टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है। हरियाणा के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्नोई जल्द सबके बीच में होंगे, थोड़ा धैर्य बनाए रखें, राजनीतिक साजिशें करने वालों को कड़ा जवाब देंगे।''
खास बात यह है कि कुलदीप और भव्य ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ मीडिया से भी दूरी बना रखी है। इससे पहले कुलदीप बिश्नोई हिसार कैंडिडेट रणजीत चौटाला के दफ्तर के उद्घाटन में नहीं आए। वहीं भव्य बिश्नोई शेड्यूल जारी होने के बावजूद रणजीत चौटाला का प्रचार करने नहीं आए।
कुलदीप को टिकट न देने के पीछे चुनावी आंकड़े
भाजपा सूत्रों के अनुसार, कुलदीप बिश्नोई को हिसार लोकसभा सीट से टिकट न देने के पीछे चुनावी आंकड़े हैं। 2019 में भाजपा ने बृजेंद्र सिंह को टिकट दी थी। उस वक्त भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा। बृजेंद्र सिंह को 6 लाख 3 हजार 289 वोट मिले।
बृजेंद्र 3 लाख 14 हजार 68 वोटों से चुनाव जीत गए। वहीं भव्य बिश्नोई को सिर्फ 1 लाख 84 हजार 349 वोट मिले। भव्य चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे। उनको मिले कुल 15% वोटों से ज्यादा भाजपा के उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह के जीत का मार्जिन था।
2 चुनाव जीत चुका भजनलाल परिवार, पूर्व CM खट्टर मनाने में जुटे
सूत्रों के मुताबिक भले ही दूसरे नेता कुलदीप बिश्नोई को तरजीह न दे रहे हों, लेकिन पार्टी भजनलाल परिवार का महत्व बखूबी जानती है। इसकी वजह ये है कि पूर्व CM भजनलाल और कुलदीप बिश्नोई यहां से एक-एक लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।
आदमपुर कुलदीप बिश्नोई का गढ़ है, जहां से अभी भव्य बिश्नोई भाजपा की टिकट पर विधायक हैं। यही वजह है कि पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर उन्हें मनाने के लिए गए थे। जिसके बाद भजनलाल परिवार के पार्टी के प्रचार में आने की उम्मीद बनी है।
सियासी खेल से परेशान बिश्नोई पिता-पुत्र
हिसार में अभी तक भजनलाल परिवार और चौटाला परिवार में लोकसभा सीट पर आमने-सामने मुकाबला होता रहा है। भाजपा के मौजूदा उम्मीदवार रणजीत चौटाला पूर्व सीएम भजनलाल के खिलाफ चुनाव तक लड़ चुके हैं।
2014 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने कुलदीप बिश्नोई को हराया था। ऐसे में अब सियासी विरोधी चौटाला परिवार के वोट मांगने में भजनलाल परिवार को असहज स्थिति झेलनी पड़ रही है। हालांकि, पार्टी में रहने की मजबूरी कुलदीप और भव्य से प्रचार जरूर कराएगी।