Yuva Haryana

लोकसभा चुनाव 2024: अब लग्जरी होटलों में नहीं रुक पाएंगे स्टार प्रचारक, EC ने रेट किए तय 

 
ELECTION COMMISSION

Election commission rule:लोकसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के खर्चों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी। जिसे लेकर चुनाव आयोग ने पहले से ही तैयारी कर ली है। जिसकी लिस्ट में सबसे ऊपर नाम लग्जरी होटलों का है। चुनाव आयोग ने नेताओं के होटल के किराए की हाईएस्ट लिमिट 4200 रुपए रखी है।LUXURY HOTAL

4200 रुपए रखी होटल की कीमत

चंडीगढ़ में PM आए या कोई CM, होटल में डेली 4200 रुपए किराए से ज्यादा के कमरे में नहीं रुक पाएंगे। यह किराया चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तय किया है। सभी पार्टी के नेताओं के लिए VIP सुइट की यही लिमिट रहेगी। ऐसे में अब राजनेताओं को चंडीगढ़ के फाइव या सेवन स्टार होटलों में रुकने के बजाय छोटे होटलों में रुकना पड़ेगा।

नियम न मानने पर उम्मीदवार के खर्चें में जुड़ेगा खर्च

चुनाव आयोग कमरे के किराए से लेकर उम्मीदवारों के उनके खाने-पीने के खर्चे पर हर तरह की नजर रखेगा। अगर कोई महंगे कमरे में ठहरता है तो फिर नेता जिस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आएगा, यह खर्चा उसी उम्मीदवार की 75 लाख खर्चे की लिमिट में जुड़ेगा।