Yuva Haryana

 लोकसभा चुनाव 2024: सांसद बृजेंद्र सिंह ने BJP को कहा अलविदा, हिसार से साफ JJP का रास्ता

 
haryana goverment
Hisar seat: हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद भाजपा की हरियाणा में सरकार की सहयोगी जजपा का रास्ता अब साफ हो गया है। सूत्रों के मुताबिक अब BJP हरियाणा में गठबंधन की सहयोगी जजपा को एक लोकसभा सीट ऑफर कर सकती है।haryana goverment

जजपा का रास्ता साफ

संभावना है कि हिसार लोकसभा सीट से जजपा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इसको लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए गए हैं।

बृजेंद्र सिंह को लग चुकी थी टिकट कटने की भनक?

बीजेपी ने फिलहाल अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन अभी तक हरियाणा के उम्मीदवारों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन चर्चा यह है कि पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। जिसमें बृजेंद्र सिंह की टिकट कटने या फिर उनकी इच्छा के मुताबिक सीट न मिलने की बात सामने आ रही थी। माना जा रहा है कि इन हालातों को देखते हुए बृजेंद्र ने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया। बताया यह भी जा रही है कि सूबे के बड़े कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें टिकट का आश्वासन दिया है।