Yuva Haryana

 लोकसभा चुनाव 2024,हरियाणा BJP इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग, जानें रणनीति

 
bjp meeting

Loksabha election: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां जारी है। 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब चुनाव कैंपेन की तैयारियों में पार्टी जुट गई है। इसी को लेकर गुरुग्राम में हरियाणा भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कैंपेन के दिग्गज नेता प्लानिंग पर चर्चा होनी है

हर विधानसभा में बड़ा चेहरा भेजने की तैयारी

बीजेपी सभी 10 लोकसभा के साथ ही सभी विधानसभाओं में चुनावी कार्यालय खोल चुकी है। यहां से ही चुनाव में पार्टी के नेता प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में धार देने का काम करेंगे। साथ ही तय करेंगे सूबे की सभी 90 विधानसभाओं में पार्टी के बड़े चेहरे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे।

मीटिंग के बड़े चेहरे

गुरुग्राम में प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली इस मीटिंग में सभी बड़े चेहरे शामिल होंगे। पहली बार पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्ति किए गए राजस्थान के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी आएंगे। उनके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही प्रचार के लिए भी दिग्गज नेता रणनीति बनाएंगे।

जीते हुए कई प्रत्याशियों को दोबारा मौका

हरियाणा में भाजपा लोकसभा की सभी 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पहले फेज में 6 और दूसरे फेज में 4 प्रत्याशियों की घोषणा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की गई थी। इस चुनाव में बीजेपी ने कुछ सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के जीते हुए प्रत्याशियों को दोबारा मौका दिया है।