Yuva Haryana

फतेहाबाद में पुराने बस स्टैंड को लेकर लिखा गया पत्र, देखिए

 
 Haryana Roadways के चालक-परिचालकों को विभाग की चेतावनी, अगर ऐसा किया तो होगी कार्रवाई
 

फतेहाबाद शहर के पुराना बस स्टैंड के सामने बसों के कारण लग रहे जाम को लेकर नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने संज्ञान लिया है। पुराना बस स्टैंड के बाहर आने वाले बसों को अंदर से गुजारने को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। इसके अलावा एसपी को भी पत्र लिखकर व्यवस्था बनवाने के लिए कहा है।

नगर परिषद प्रधान ने लिखे पत्र में कहा है कि जब से शहर का नया बस स्टैंड हिसार रोड पर स्थानांतरित हुआ है तब से सिरसा रोड पर पुराना बस स्टैंड के बाहर जाम की स्थिति हो रही है। पुराना बस स्टैंड का एक गेट बंद है जिस कारण शहर के अंदर से गुजरने वाली बसें बाहर ही सवारियों को उतारती और चढ़ाती है इस कारण दोनों तरफ जाम लग जाता है।

इमरजेंसी व्हीकल भी कई बार जाम में फंस जाते है। इसलिए रोडवेज अधिकारी संज्ञान लेते हुए पुराना बस स्टैंड के दोनों गेटों को खुलवाएं ताकि बसों को अंदर से गुजारा जा सके और वहीं से सवारियां चढ़ व उतर सकें। इसलिए रोड पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।