हत्याकंड से दहल गया कुरुक्षेत्र, एक ही परिवार से 5 लोगों का गला रेता, देखिए
इस वारदात का पता सुबह चला, जब परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया। पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी तो परिवार के पांचों सदस्य खून से लथपथ हालत में मिले।
जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के शाहबाद क्षेत्र के गांव यारा में नैब सिंह, उसकी पत्नी इमरित कौर, बेटा दुष्यंत, बहू अमृत कौर और पोता केशव रहते थे। बीती रात को नैब सिंह पत्नी के साथ जहां घर के नीचे कमरे में सो रहे थे। वहीं बेटा-बहू और पोता ऊपर बने कमरे में थे।
रविवार सुबह परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला। पड़ोस के लोगों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई नहीं बोला। इस पर पड़ोसियों को अनहोनी का शक हुआ और सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। यहां नैब सिंह व उसकी पत्नी इमरित कौर की मौत हो चुकी थी, जबकि बेटे, बहू व पोते की सांस चल रही थी।
मृतक नैब सिंह कुरुक्षेत्र न्यायाधीश के पास रीडर के तौर का करते थे. दुष्यंत भी शाहाबाद न्यायालय में काम करता था. हालांकि अब तक यह सामने नहीं आ सका है कि घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.