कुलदीप बिश्नोई ने दिया बिश्नोई महासभा के पद से इस्तीफा, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
कुलदीप बिश्नोई ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक के पद से त्यागपत्र दिया है, कुलदीप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “शहंशाही नहीं, कुलदीप ने कहा कि मैंने ईमानदारी से पिछले 12 वर्षों से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया. निजी कारणों की वजह से अब मैं संरक्षक पद से त्यागपत्र दे रहा हूँ। सभी साधु संतों और समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने स्व. चौ. भजनलाल जी के बाद मुझ पर विश्वास जताया। समाज के लिए आगे भी मैं 24 घंटें तैयार रहूंगा।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सदैव गुरू जंभेश्वर भगवान के दिखाए आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवा की दिशा में अपने कत्र्तव्यों को पूरा करने का प्रयास करती आई है और हमेशा करती रहेगी। व्यक्ति, पद और निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर हम सबको मिलकर समाज की एकजुटता की दिशा में कार्य करते रहना… pic.twitter.com/N7ZxzJIBSM
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) November 12, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि कुलदीप ने कहा कि मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को इस्तीफा भेज पीठाधीश्वर को ही संरक्षक नियुक्त किया। उन्होंने महासभा के आगामी चुनाव को लेकर भी 29 सदस्य समिति का गठन किया है, जो महासभा के चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करेगी। बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया के साथ विवाद के बाद कुलदीप की मुश्किलें बढ़ी थीं। बूड़िया ने ही प्रधान पद की शक्तियों का इस्तेमाल कर कुलदीप को महासभा संरक्षक के पद से हटाया था।