Yuva Haryana

किरण चौधरी का उदयभान पर पलटवार, कहा अपने गिरेबां में झांके पहले 

 
किरण चौधरी का उदयभान पर पलटवार, कहा अपने गिरेबां में झांके पहले 

Haryana News: आखिर किरण चौधरी ने कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान पर पलटवार कर ही दिया. भाजपा ने जानें के बाद पहली बार किरण चौधरी भिवानी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रबरु हुईं।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को खरी-खोटी सुनाई. किरण ने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे, क्योंकि कांग्रेस में षड्यंत्र चलता है।

किरण ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आपने गिरेबान में झाँककर देखें, उनका पीछे क़्या स्टैण्ड रहा है। उन्होंने कहा कि पहले हवीपा और बीजेपी की सरकार भी रही है। अब उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है।

उन्होंने  की हविपा को कांग्रेस में विलय करवाने का काम किया था। 
बता दें किरण के भाजपा में जाने के बाद से उदयभान ने गंभीर आरोप  लगाए थे