Yuva Haryana

कैथल: खड़े ट्रक में जा घुसी कार, महिला SI और पति-बेटी की मौत, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

 
Kaithal accident:
Kaithal accident: कैथल में सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम उनकी कार नेशनल हाईवे 152डी ​पर खड़े ट्रक से टकराई। ‌वह खाटू श्याम धाम से पंचकूला वापस जा रहे थे। वह पंचकूला के रहने वाले थे।

मृतकों में हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार (61), उनकी पत्नी उर्मिल दत्ता (57), जो पंचकूला में हरियाणा पुलिस के वायरलेस विभाग में सब इंस्पेक्टर थी और 28 वर्षीय बेटी चेतना शामिल है। चेतना अविवाहित थी।

Kaithal accident:

खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे

दंपती और उनकी बेटी दो दिन पहले पंचकूला से बेटे व पुत्रवधू को विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पर छोड़कर सालासर व खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे। शुक्रवार को वह घर लौट रह थे। इस बीच जब वह कैथल के गांव मोहना के पास पहुंचे तो उनकी कार सड़क पर साइड में स्क्रैप से भरे ट्रक में घुस गई। जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची टीम

​​​​​​​पूंडरी थाना के एसएचओ राजकुमार ने बताया कि शाम करीब सात बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस कार में 3 ही लोग सवार थे।