कैथल: अनाज मंडी में आढ़तियों की हड़ताल, मांगें नहीं मानने पर प्रदर्शन की चेतावनी

Kaithal adhati:हरियाणा में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। इस खरीद प्रक्रिया के तहत आढ़तियों की ओर से भी पूरी आढ़त देने की मांग की जा रही है। कैथल की नई अनाज मंडी में भी आढ़तियों ने पूरी आढ़त न देने के विरोध में अपनी हड़ताल शुरू कर दी है।
मार्केट कार्यालय परिसर में दिया धरना
आढ़तियों ने सोमवार को मार्केट कमेटी के कार्यालय परिसर में धरना दिया। वहीं, पहले दिन कैथल की किसी भी अनाज मंडी में गेहूं की कोई ढेरी नहीं पहुंची। इस दौरान दिए गए धरने की अध्यक्षता मंडियों के प्रधान रामकुमार गर्ग, सोहन लाल ढुल और हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढती एसोसिएशन के जिला प्रधान अश्वनी शोरेवाला ने की।
मांगें नहीं मानने पर करेंगे प्रदर्शन
जिला अध्यक्ष अश्वनी शोरेवाला ने कहा कि सरकार की ओर से अब व्यापारियों की मांगों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। सरसों की फसल में भी आढ़तियों की ढ़ाई प्रतिशत तक आढ़त देने की मांग है, लेकिन वह नहीं दी। अब गेहूं की सरकारी खरीद में भी पूरी आढ़त नहीं दी जा रही है। यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी तो वे लगातार प्रदर्शन करेंगे।
कई लोगों ने दिया धरना
इस मौके पर चेयरमैन राजीव लटका , पूर्व प्रधान श्याम लाल नौच , पूर्व चेयरमैन धर्मपाल कठवाड़ ,रामनिवास मित्तल, जयवीर ढांडा, देशराज बंसल, कैलाश चंद, धनीराम गर्ग, कृष्ण शर्मा, रणधीर चहल, प्रेम जैन, जयकिशन मान, ईश्वर जैन, सुनील, राममेहर शर्मा , रामदेव मित्तल व आदि आढ़ती मौजूद थे।
आढ़तियों की मांगें
1. फसलों की पूरी 2.50 प्रतिशत आढ़त की जाए।
2. सरकार द्वारा खरीदी जाने वाली सभी फसलों का भुगतान किसान की सहमति अनुसार आढ़ती या किसान के स्वयं के खाते में अदा किया जाना चाहिए।
3. मार्केट कमेटी के लाइसेंस की अवधि GST की तरह असीमित होनी चाहिए या जब तक फर्म अपना कार्य बंद ना कर दे l बार बार रिनीवल कराने की जरुरत नहीं होनी चाहिए।
4. मार्केट कमेटी की लाइसेंस फीस एकमुश्त दो या तीन हजार रुपए हो।