Yuva Haryana

 कैथल: 'आप' रैली की परमिशन का गालियों से मिला जवाब, 5 कर्मचारी सस्पेंड, दर्ज FIR

 
Kaithal aap rally:

Kaithal aap rally: कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से 2 रैलियों की अनुमति मांगने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

आपत्तिजनक शब्दों का किया गया इस्तेमाल

AAP ने कैथल में रैलियों की अनुमति के लिए चुनाव आयोग के ईएनसीओआरई (एनकोर) पोर्टल पर आवेदन किया था। जिसको किसी ने असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) के आईडी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल करके रिजेक्ट कर दिया और रिजेक्शन के कारण में हरियाणवी शब्द कोनी देंदे (नहीं देंगे) और आपत्तिजनक शब्द (गालियां) लिख दी।

4 कम्प्यूटर ऑपरेटर,1 जूनियर इंजीनियर सस्पेंड

इतना ही नहीं रिमार्क के ऑप्शन में रिजेक्शन लेटर की बजाय एडल्ट पोर्न स्टार मियां खलीफा का फोटो अपलोड कर दिया। इस पूरे मामले में एआरओ कम SDM ब्रह्म प्रकाश ने एक्शन लेते हुए पोर्टल का काम देख रहे 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर व 1 जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा। कैथल के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों पर FIR दर्ज कर ली गई है।