किरण चौधरी के भाजपा में आने पर आखिर जेपी दलाल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात
BJP News: कहते है राजनीति में कुछ भी परमानेंट नही होता. ना दोस्ती ना दुश्मनी. ये बात अब लगता है किरण चौधरी और जेपी दलाल पर फिट बैठती है.
असल में राजनीति में माना जाता है कि जेपी और किरण आपस में राजनैतिक दुश्मनी रखते है. लेकिन किरण के भाजपा में आने के बाद अब जेपी की प्रतिक्रिया का सभी को इंतज़ार था.
जेपी ने प्रतिक्रिया दी भी. उन्होंने कहा कि किरण के भाजपा में आने के बाद खुद को व भाजपा को और मजबूत मानने लगे हैं। जेपी ने यह बयान दिया है कि किरण चौधरी का भाजपा में स्वागत है. साथ ही जेपी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया.
जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ना रहकर एक परिवारवादी संगठन बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इस संगठन पर जिसका कब्जा होता है, वह दूसरों को प्रताड़ित करता है। जिसके चलते कांग्रेस नेता सम्मान ना मिलने पर कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किरण की तरह कांग्रेस के कई नेताओं की लाइन लगी है, जो भाजपा में आना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि किरण चौधरी के भाजपा में आने से हमारा कुनबा बढ़ा है और पार्टी को मजबूती मिलेगी।
जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस गलतफहमी में कतई ना रहे। कांग्रेस ने हर विधानसभा में 10-10 तथाकथित कंडीडेट बनाकर अब तो वोट ले लिए। पर जब टिकट एक को मिलेगी तो सही कंडीडेट कांग्रेस को हरा देंगे।