JJP ने जारी की आज दो लिस्ट, देखिए किसे मिली टिकट
जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी और चौथी सूची जारी कर दी है। जेजेपी-एएसपी ने 28 मजबूत उम्मीदवारों की घोषणा की, इनमें 25 सीटों पर जेजेपी और तीन सीटों पर एएसपी ने प्रत्याशी उतारे है। बुधवार को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की स्वीकृति और एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की सहमति के बाद गठबंधन ने ये लिस्ट जारी की।
जेजेपी की ओर से यमुनानगर में इंतजार अली गुर्जर, थानेसर में सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, इंद्री में कुलदीप मंढान, पानीपत ग्रामीण में रघुनाथ कश्यप, टोहाना में हवा सिंह खोबड़ा और रतिया में रमेश कुमार ओड को उम्मीदवार घोषित किया गया है। कालांवाली में गुरजंट तिगड़ी पार्षद, आदमपुर में कृष्ण गंगवा, हिसार में रवि आहुजा, रोहतक में जितेंद्र बल्हारा, कलानौर में महेंद्र सुडाना, बादली में कृष्ण सिलाना, झज्जर में नसीब सोनू बाल्मिकी, हथीन में रविंद्र सहरावत और फरीदाबाद एनआईटी में हाजी करामत अली जेजेपी की तरफ से उम्मीदवार होंगे।
जेजेपी की तरफ से कालका में एडवोकेट बलबीर सैणी, असंध में मायाराम रोड़, इसराना में डॉ सुनील सौदापुर, बरोदा में दीपक मलिक, फतेहाबाद में सुभाष गोरछिया, ऐलनाबाद में अंजनी लढा, बरवाला में डॉ अनंतराम, बवानीखेड़ा में गुड्डी लांगयान, कोसली में लविंदर सिंह यादव और तिगांव में टीका राम भारद्वाज को चुनावी मैदान में उतारा है।
वहीं एएसपी की ओर से रादौर में मंदीप टोपरा, रेवाड़ी में मोती यादव और फरीदाबाद में निशा बाल्मिकी को उम्मीदवार बनाया हैं। इनके अलावा जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने रानियां में निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन किया हैं। अब तक जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने चार सूची जारी करते हुए 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, इनमें जेजेपी के 49 और एएसपी के 9 उम्मीदवार हैं।