मदद की जगह मजाक,कंटेनर में लगी आग,मदद मांगता रहा ड्राइवर,अंडे लूटती रही भीड़
सूचना विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान लाखों का सामान जलकर खराब हो चुका था। वहीं जो अंडे ठीक थे उन्हें लोग ड्राइवर के सामने ही लूट कर ले गए। ड्राइवर लोगों के सामने हाथ जोड़ता रहा, रोता रहा। लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
मुरादगढ़ के रहने वाले कंटेनर चालक मुकेश कुमार ने बताया कि कल रात को ही मुरादगढ़ से कंटेनर में अंडे लोड करके गुवाहाटी के लिए निकाला था। आज सुबह जब करनाल के नजदीक मेरठ रोड पर पहुंचा तो अचानक चलते कंटेनर के वायर मे शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। देखते ही आग बढ़ती चली गई। लेकिन समय रहते ही मैंने कंटेनर को साइड में लगा दिया और ट्रक से नीचे उतर गया। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस का दी। वहीं इस मामले की सूचना मालिक को भी दी गई है।
दमकल की दो गाड़ियां ने पाया आग पर काबू
पीड़ित ने बताया कि सूचना मिलने के करीब 15 मिनट बाद ही दमकल विभाग व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी बढ़ गई थी, कि ट्रक के केबिन से होते हुए कंटेनर के अंदर तक चली गई। कंटेनर का केबिन व कंटेनर में रखे अंडे पूरी तरह से जल चुके थे।
खुलेआम लोगों ने लूटे अंडे
आग बुझने के बाद जो कंटेनर में अंडों की ट्रे सुरक्षित थी, उनको जब वह बाहर निकाल रहा था तो स्थानीय लोग भी अपने बच्चों के साथ वहां पर पहुंच गए और कंटेनर में घुसकर सुरक्षित बचे अंडों को प्लास्टिक की पन्नी में कोई, टोकरी में डालकर उठा ले गए। ड्राइवर ने बताया कि कंटेनर में करीब 7 से 8 लाख रुपए का सामान था। जिसका नुकसान हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जएगी।