Yuva Haryana

 INLD ने जारी किया जॉब कलेंडर, सरकार बनी तो देंगे एक लाख नौकरियाँ

 
INLD महासचिव अभय चौटाला
INLD JOB CALENDER:  

लोकसभा चुनाव के बाद इनेलो का पूरा फोकस विधानसभा पर है. इनेलो अब प्रदेश के युवाओं को साधना चाहती है जिसके लिए उन्होंने अपना जॉब कैलेंडर जारी किया है.

इस कैलेंडर में इनेलो ने वादा किया है कि वे सत्ता में आने पर प्रदेश में एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे.

इनेलो ने अपने जॉब कार्ड में ये तक बताया  है कि किस साल में कितनी नौकरी दी जाएगी। 


इनेलो के जॉब कैलेंडर के अनुसार पार्टी 1 मार्च 2025 को 40 से 50 हजार युवाओं को ग्रुप डी में नौकरियां देगी।

इसके बाद ग्रुप सी में दो चरणों में नौकरियां दी जाएंगी। पहले चरण में मई 2025 में और दूसरे चरण में नवंबर 2025 में 40 से 50 हजार नौकरियां दी जाएंगी। 

ग्रुप सी में भी जून 2025 और फिर दिसंबर 2025 में नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा ग्रुप ए में अप्रैल 2025 और अक्टूबर 2025 में नौकरियां देने का वादा किया गया है।


इनेलो की ओर से ये घोषणा भी की गई है कि शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों में खाली पड़े पदों को 6 महीने में ही भरा जाएगा.

फिलहाल इनेलो का पूरा फोकस जिला स्तरीय मीटिंग्स पर है जहाँ वे युवाओं से रूबरू होंगे