नूंह: 50 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद, 788 पेटियां जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस ने की नाकाबंदी
सीआईए नूंह प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर नूंह-सोहना रोड पर केएमपी पुल के नीचे मौजूद थे। उसी समय सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब लेकर केएमपी एक्सप्रेस वे कुण्डली से पलवल होते हुए बिहार जाएगा। सूचना के आधार पर टीम द्वारा नाकाबंदी की गई।
अवैध शराब बरामद
कुछ समय बाद एक ट्रक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रोककर उसके चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम अशोक कुमार निवासी दुन्गरा जिला बाडमेर राजस्थान बताया। इस बीच ट्रक की तलाशी लेने पर गाड़ी में प्लाईवुड के नीचे अंग्रेजी शराब की अलग- अलग मार्का की कुल 778 पेटी ( 9 हजार 336 बोतल ) अवैध शराब भरी हुई।
ट्रक चालक गिरफ्तार
चालक से कागजात मांगने पर चालक ने जोधपुर राजस्थान से सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की बनी प्लाईवुड की एक फर्जी बिल बिल्टी पेश की और बरामद शराब के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं किए। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर थाना रोजकामेव में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मुकदमा में ट्रक चालक अशोक कुमार को गिरफ्तार किया।