hudda ed: 14 दिन में दूसरी बार ED ऑफिस पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ‘लैंड डील’ मामले में जारी पूछताछ

hudda ed: पिछले 14 दिन में दूसरी बार हरियाणा से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी पूछताछ कर रही है। जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में एक बार फिर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा जांच एंजेसी ईडी के निशाने पर हैं.
दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के मुख्यालय में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ हो रही है. मानेसर लैंड डील से जुड़ा यह मामला है, सूत्रों के अनुसार, इससे पहले हुई पूछताछ में जांच के दौरान कई सवालों का जवाब पूर्व सीएम ने सही तरीके से नहीं दिया था. ऐसे में उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 17 जनवरी को भी ईडी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से दिल्ली में पूछताछ की थी. इस दौरान करीब सात घंटे तक ईडी ने उनसे सवाल जवाब किए थे. अब दोबारा दो सप्ताह बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला साल 2004 से 2007 का है, गुरुग्राम में 1500 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है. ईडी ने दिल्ली मुख्यालय में पीएमएलए कानून के तहत 76 वर्षीय हुड्डा के बयान दर्ज किए थे. गुरुग्राम के तीन गांवों मानेसर, नखड़ौला और नौरंगपुर के किसानों की 400 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का नोटिस जारी हुआ था.
आरोप है कि बिल्डरों ने 100 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी. किसानों की जमीन की कीमत 1600 करोड़ रुपये थी. मानेसर थाना पुलिस ने पूर्व सरपंच की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है.