Yuva Haryana

Hpsc exam: 10 और 11 फरवरी को होगा HPSC भर्ती एग्जाम, तैयारी में जुटा हरियाणा रोडवेज, फ्री में यात्रा कर सकेंगे अभ्यार्थी 

 
HPSC
Hpsc exam: 10 और 11 फरवरी को होगा HPSC भर्ती एग्जाम, तैयारी में जुटा हरियाणा रोडवेज, फ्री में यात्रा कर सकेंगे अभ्यार्थी

Hpsc exam:

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन के एग्जाम को लेकर जहां आयोग की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में है तो वहीं हरियाणा रोडवेड भी पूरी तैयार कर रहा है।

अभ्यार्थी के लिए फ्री यात्रा की सुविधा

हरियाणा के कई जिलों में 10 और 11 फरवरी को होने वाले एचसीएस एग्जाम के लिए रोडवेज स्पेशल बसें चलाई जाएंगी अभ्यर्थी रोडवेज की स्पेशल बसों का सहारा लेकर अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं। इसमें फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है।

2 चरणों में होगी परीक्षा

जानकारी के अनुसार हरियाणा में 10 और 11 फरवरी को HPSC की भर्ती परीक्षा हे। इसके लिए अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला में सुबह और शाम के सत्र में परीक्षा होगी। एचसीएस और अन्य अलाइड सर्विसेज प्रीलिमनरी की लिखित परीक्षा में प्रदेश भर से अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। सुबह के समय 10 से 12 बजे तक और शाम को 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।

हजारों अभियार्थी होंगे शामिल

प्रदेश भर से हजारों परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न आए, इसको लेकर हरियाणा रोडवेज की ओर से स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। परिवहन विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों के जीएम को आदेश जारी किए हैं।

रोडवेज के जींद के महाप्रबंधक कमलजीत ने कहा कि बसों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।