Yuva Haryana

 HKRN के तहत भर्ती हुए कर्मचारियों ने लिखा अनिल विज को पत्र, शोषण के लगाए आरोप

 
Anil vij:
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे हुए कर्मचारियों ने लिखा परिवहन मंत्री अनिल विज के नाम पत्र, पत्र के माध्यम से कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पत्र में लिखा है कि हम हरियाणा कौशल रोजगार के परिचालक है हम अपना ज्ञापन माननीय श्री परिवहन मंत्री जी को श्रीमान महाप्रबंधक महोदय जी के माध्यम से देना चाहते हैं

यह है कि माननीय मंत्री जी के आदेशों के बावजूद हमारी सैलरी हमें समय पर नहीं दी जा रही और ना ही हमारे द्वारा किया गया ओवरटाइम 12 महीने होने के बावजूद अब तक भुगतान किया गया है जबकि लगभग पूरे हरियाणा के अन्य डिपो में छठे महीने तक का ओवर टाइम नाइट यहां तक की सिरसा डिपो के रेगुलर कर्मचारियों का भी ओवरटाइम और नाइट का भुगतान किया जा चुका है इस मामले में हमारे साथ उपेक्षा की गई है इस विषय को लेकर कोई गंभीर नहीं है और हमारे रेस्ट करवाने में भी आना-कानी की जाती है लगभग 40 कर्मचारियों को तो आज तक ज्वाइनिंग से लेकर उनके अर्जित अवकाश और हॉलीडे का लाभ तो मिलना दूर की बात उनके बकाया रेस्ट भी पूरे नहीं कटवाई जाते यह सब शोषण की श्रेणी में आता है इसलिए हम सभी कर्मचारी आपसे गुहार लगाते हैं कि हमारी सुनवाई करके हमारे साथ न्याय करें और हमारे वेतन का भुगतान समय पर करवाने के साथ-साथ हमसे नियमानुसार ही कार्या लेने और आराम करवाने के लिए रेस्ट देने हेतु आदेश दें और हमसे करवाए गए अत्यधिक कार्य को ओवरटाइम के तौर पर भुगतान करवा कर मुआवजा दिलवाएं जिसके लिए कानून पर कार्यवाही भी करें आपकी अति कृपा होगी।