हिसार-हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां, मातम में तब्दील होली का त्योहार, जानें पूरा मामला
सेल्समैन का काम करता था मृतक
अशोक कुमार ने बताया कि वह मॉडल टाउन का रहने वाला है। उसके एक बेटा व एक बेटी है। बेटा नवीन कुमार सातरोड खुर्द के पास ओरियन हुंडई में सेल्समैन का काम करता था। 24 मार्च को नवीन कुमार घर से अपनी मोटर साईकिल पर काम पर गया था।
कैंट के पास पिकअप मारी टक्कर
पूरा परिवार होली मना रहा था। इसी दौरान रात को 9 बजे सूचना मिली कि उसके बेटे नवीन का एक्सीडेंट हो गया है। हिसार कैंट के पास नवीन कुमार को अज्ञात पिकअप डाला ने उसकी मोटर साईकिल में टक्कर मार दी। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद परिवार में मातम
सोमवार को सदर थाना पुलिस ने नवीन के पिता अशोक कुमार के बयान पर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ 279, 304A के तहत केस दर्ज कर लिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। होली पर्व पर हुए हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है।