हिसार लोकसभा सीट: JJP का चुनावी प्लान, दांव पर लगी किसी की विरासत, किसी की सियासत !

सिरसा सीट पर भी जारी चर्चा
जजपा इस सीट पर मजबूत दावेदारी मानकर चल रही है। इस सीट से डिप्टी सीएम के अलावा उनके छोटे भाई दिग्विजय चौटाला के चुनाव लड़ने की संभावना भी है। जजपा को सिरसा देने के पीछे भाजपा ने अलग ही एक गेम प्लान बनाया है। इस गेम प्लान के जरिए भाजपा चौटाला परिवार के विरोध को बनाए रखना चाहती है। इसका मजबूत आधार इसलिए भी बन रहा है क्योंकि सिरसा में INLD का मजबूत आधार रहा है। जजपा के किसी भी प्रत्याशी के खड़े होने पर इनेलो प्रमुख ओपी चौटाला हर हाल में मजबूत उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेंगे। वैसे भी अभय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला के आपसी खींचतान होती रहती है।
एक तीर से दो निशाने लगा सकती है बीजेपी
हाल ही में हुए बजट सत्र में भी चाचा-भतीजे के बीच जुबानी जंग हो चुकी है। ऐसे में भाजपा यदि जेजेपी को सिरसा सीट देकर अपनी राजनीतिक चाल में सफल होती है तो उसके कई निशाने एक साथ सधते नजर आ जाएंगे।
राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर की लगाई गई जिम्मेदारी
हरियाणा भाजपा के अलावा प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब कुमार देब द्वारा दिए गए फीडबैक में कहा गया है कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन की जरूरत नहीं है। यह भी बताया गया है कि अभी तक संगठन और सरकार के द्वारा सभी 10 लोकसभा की तैयारियां की जा चुकी है। इसके बाद अब केंद्र की ओर से इस पूरे मसले को सुलझाने के लिए राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई है।