Yuva Haryana

Hisar accident: हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, पंजाब रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर, 2 की मौत 6 घायल

 
road accident
 Hisar accident: हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, पंजाब रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर, 2 की मौत 6 घायल

Hisar accident:हरियाणा के हिसार में पंजाब रोडवेज की बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए।

रिश्तेदारी में मातम मनाकर लौट रहे थे सभी

राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। यह सभी लोग रिश्तेदारी में मातम मनाकर घर लौट रहे थे। इनके ऑटो को तलवंडी राणा मार्ग पर लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान यूनिवर्सिटी के नजदीक बस ने टक्कर मारी। ऑटो को राजवीर नाम का व्यक्ति चला रहा था।

जुगलान गांव के रहने वाले हैं हादसे के शिकार लोग

मृतक महिलाओं की पहचान बिमला (50) और कमला(62) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान निर्मला(35), रामधारी(48), मीनाक्षी(45), राजवीर (35), संतरो (60), चंदर (65) के रूप में हुई है। मृतक और घायल जुगलान गांव के रहने वाले हैं।

दोपहर ढाई बजे के आसपास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, जुगलान गांव निवासी रामधारी की बेटी की शादी मोठसारा गांव में हुई है। हाल ही में बेटी के ससुर के भाई की मौत हुई थी। इस पर शोक जताने के लिए रामधारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ ऑटो में मोठसरा गांव गए थे। वहां से दोपहर बाद ढाई बजे वापस जुगलान गांव आ रहे थे। इसी दौरान लुवास यूनिवर्सिटी के नजदीक सामने से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी।