Yuva Haryana

हरियाणा की जिलो की बड़ी खबरें जानिए एक नजर में 

 
BIG News:  आज सुबह की मुख्य खबरें, जानिए एक नजर में
 

▶️2 प्राध्यापकों के भरोसे चल रहा है नारनौल का राजकीय बीएड कॉलेज,14 पद रिक्त।

▶️ मंडी अटेली नपा मतदाता सूची में काटे गए सभी नाम जोड़े जाएंगे: SDM

▶️ डॉ जितेंद ने संभाला कनीना SDM का कार्यभार।

▶️ महेंद्रगढ़ में शराब के ठेके के सेलमन को पिस्तौल दिखाकर 50हजार की रंगदारी मांगने ओर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज।

▶️NH 152D पर ट्रोले ने आगे चल रही दो कारों को मारी टक्कर,एक की मौत एक घायल।

▶️ टैंपो को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई स्कूल बस।

▶️ स्वास्थ्य सेवा को ओर बेहतर बनाएंगे : आरती राव 

▶️ नारनौल में ग्राहक ने दुकानदार से की मारपीट केस दर्ज।

▶️ नांगल चौधरी में चोरी टैक्टर ट्रॉली चोरी के चार आरोपी पकड़े।

▶️ चौकीदारों ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

▶️ पशुपालन विभाग में आया नाइट्रोजन वर्टिकल टैंक अब तक इंस्टॉल नहीं।

▶️ डिपो में बाजरे में 40 ओर सरसों तेल में 24 फीसदी तक की कटौती।

▶️ मोहित सुसाइड मामले में प्राथमिक होने के बाद कासी में होगा मोहित का अंतिमसंस्कार।

▶️ अटेली में 71वर्षीय बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत।

▶️ खेड़ी में चोरों ने उड़ाया दान पात्र।

▶️ सीएम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीसी ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण।

▶️ परिवार के अंतिम बड़े बेटे की भी मौत , अभी गिरफ्त से बाहर आरोपी, परिवार के चौथे सदस्य ने मंगलवार को रोहतक पीजीआई में ली अंतिम सांस।22 दिसंबर की रात पति पत्नी और 2 बेटों ने खाया था जहर।

▶️ बैंको के पास अपनी पार्किंग नहीं सड़कों पर वाहन खड़े होने से लगता है जाम।