Haryana Weather Alert: हरियाणा के इन शहरों में अगले 3 घंटे में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Aug 19, 2024, 19:45 IST
Haryana Weather Alert: हरियाणा के कई शहरों में अगले 3 घंटे में झमाझम बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 घंटे में प्रदेश के 30 शहरों में बारिश की संभावना है। वहीं अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे।
आज इन शहरों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने आज भिवानी, तोशम, रोहतक, भसवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी, फतेहाबाद, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा और नारायणगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले इन शहरों में अगले 3 घंटे में बारिश की संभावना है। इस दौरान यहां पर मध्यम बारिश हो सकती है।
20 और 21 को भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में आज रात से एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ेगा। 24 घंटे बाद मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। इसलिए 20 और 21 अगस्त को सूबे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।