Haryana Weather Alert: हरियाणा के 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट, दो दिन बाद होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान
Dec 20, 2023, 14:14 IST

Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रदेश के 14 से ज्यादा जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है वहीं 21 की रात के बाद मौसम में बदलाव आएगा और बारिश की संभावना है।
हरियाणा के 14 जिलों में स्मॉग अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, जींद शामिल है. इसके साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 और 22 दिसंबर को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है. कुल मिलाकर मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा.
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल खीचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 21 दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है।
इस दौरान हल्की गति से उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है जिससे राज्य में दिन के तापमान सामान्य के आसपास रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।
परंतु इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों अलसूबह धुंध रहने की संभावना है। परंतु 22 दिसंबर से राज्य में पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव संभावित।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 1- 2 दिन में मौसम फिर बदलने की उम्मीद है. घने कोहरे और बादल के कारण रात का तापमान 2 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों की ठंड का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में दिन के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. जिस वजह से दिन के समय में भी ठंड का एहसास होगा. हालांकि, धूप जरूर निकलेगी.