Haryana : हरियाणा के रोहतक से दो युवतियां हुई संदिग्ध हालात मे लापता, नहीं मिला कोई सुराग, रिपोर्ट दर्ज
Haryana : रोहतक से दो युवतियां जो बिना बताए घर से निकली और वापस नहीं लौटी जिनकी उम्र एक 19 साल की है तो दूसरी 24 वर्ष की जो लापता हो गई।
इसका पता जब परिवार वालों को लगा तो उन्होंने दोनों की तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
पहला मामला
रोहतक की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास चार बच्चे (तीन बेटे व एक बेटी) है। उसकी करीब 19 वर्षीय बेटी 22 नवंबर की दोपहर को घर से बिना बताएं कहीं चली गई।
बाद मे परिवार वालों ने उसको तलाश किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी और युवती को तलाश करने की मांग की।
दूसरा मामला
बिहार के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक शहर में रहता है। उसकी करीब 24 वर्षीय एक बहन है। जो 21 नवंबर को बिना बताए घर से चली गई।
इसका पता लगते ही अपनी बहन को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।