Yuva Haryana

 Haryana hadtal meeting:पटवारी एसोसिएशन और सरकार के बीच जारी वार्ता, वेतन में विसंगतियों को दूर करने की मांग, क्या निकलेगा हल ?

 
Haryana hadtal meeting
Haryana hadtal meeting:पटवारी एसोसिएशन और सरकार के बीच जारी वार्ता, वेतन में विसंगतियों को दूर करने की मांग, क्या निकलेगा हल ?

Haryana hadtal meeting: पिछले काफी दिनों से हड़ताल पर बैठे कानूनगो और पटवारियों की समस्या का समाधान शायद मिल सकता है। सरकार  ओर से कोई आश्वासन मिलने  की उम्मीद फिलहाल नजर आ रही है।

हडतालियों और ACS के बीच जारी वार्ता

हरियाणा में ग्रेड-पे में संशोधन और एश्योर्ड करियर प्रमोशन को लेकर 3 जनवरी से हड़ताल पर चल रहे राजस्व पटवारियों और कानूनगो को मनाने के लिए सरकार आगे आ गई है। वित्त विभाग के ACS अनुराग रस्तोगी ने 29 जनवरी यानी आज राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता शुरू कर दी है।

वेतन में विसंगतियों को दूर करने की मांग

बैठक में वेतन विसंगतियों को दूर करने और ACP को लेकर कोई अहम निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, मांगों को पूरा करने की जिद पर अड़ी एसोसिएशन ने 31 जनवरी तक हड़ताल बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। हड़ताल के चलते पटवारखानों में जमीन से जुड़े कार्य ठप पड़े हैं।

हड़ताल की वजह से बंद पड़े है काम

राज्य में पटवारियों और कानूनगो ने एसोसिएशन के आह्वान पर तहसीलों में धरना-प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। हड़ताल के कारण लोगों को तहसीलों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जमीन की रजिस्ट्री और ट्रांसफर सहित पटवारी और कानूनगो के अंतर्गत आने वाले 75 तरह के काम नहीं हो रहे हैं। नए साल की शुरुआत से ही यह सभी काम पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं।

सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान

अपनी मांगों को पूरा करने की जिद पर अड़ी एसोसिएशन ने 31 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है। पटवारियों की इस हड़ताल से सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान अभी तक हो चुका है। राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के राज्य प्रधान जयबीर चहल ने बताया कि सोमवार को ACS अनुराग रस्तोगी की ओर से मीटिंग का ऑफर आया है।