Yuva Haryana

Haryana Sarpanch: हरियाणा में सरपंचों को मिला बड़ा तोहफा, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

 
haryana sarpanch sammelan

Haryana Sarpanch Sammelan: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित सरपंच सम्मान सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरपंचों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार ने नाराज सरपंचों को मनाने और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इन महत्वपूर्ण फैसलों का ऐलान किया है।

वित्तीय पावर में वृद्धि

सरपंचों की वित्तीय पावर को बढ़ाकर 21 लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे वे इस राशि तक के विकास कार्य स्वतंत्र रूप से स्वीकृत और पूरा कर सकेंगे।

टीए डीए देने का ऐलान

सरपंचों को अफसरों की तर्ज पर टीए डीए (ट्रैवल अलाउंस और डियरनेस अलाउंस) देने का भी ऐलान किया गया है। इससे सरपंचों को उनकी यात्रा और दैनिक खर्चों के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।

माना जा रहा है कि ये बड़े फैसले आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं। इससे सरकार ग्रामीण इलाकों में अपना समर्थन बढ़ाने और विकास कार्यों को तेज करने का प्रयास कर रही है।

सरपंचों के लिए इन घोषणाओं से उनकी वित्तीय और प्रशासनिक स्वतंत्रता में वृद्धि होगी, जिससे वे अपने गांवों में अधिक प्रभावी ढंग से विकास कार्य कर सकेंगे।