Haryana news: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी का बैग हुआ चोरी, 50 हजार के टिकिट के साथ थे जरूरी दस्तावेज
Updated: Nov 29, 2023, 15:48 IST
Yuva Haryana: हरियाणा में स्थित पानीपत के सिवाह स्थित नए बस अड्डे पर एक अनजान व्यक्ति ने बस के परिचालक का बैग चोरी कर लिया। इस बैग में करीब 50 हजार रुपये की टिकट सहित जरूरी दस्तावेज थे।
पुलिस जांच में जुटी परिचालक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। मैनपाल ने सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी जानकारी।
परिचालक के कथित अनुसार, उनका बैग बस के आगे ड्राइवर सीट के पास बोनट पर रखा था। बस लेने से पहले बैग वहां था, लेकिन जब बस की यात्रा शुरू हुई, तो बैग गायब हो गया।
पुलिस ने केस दर्ज किया है बैग में उसके आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर लाइसेंस, और 50 हजार रुपये की टिकट थी। पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।