Yuva Haryana

हरियाणा रोडवेज की AC बसों में अब बच्चों और बुजुर्गों का लगेगा पूरा टिकटजानें किसको मिलेगी छूट

 
haryana roadways

Ac bus rent: हरियाणा में एसी बस में सफर करने के लिए अब बुजुर्गों और बच्चों को भी पूरा टिकट लेना होगा। नए आदेशों के बाद राज्य की AC बसों में 3 से 12 साल तक के बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी दी गई छूट खत्म कर दी गई है।

Ac bus rent:

पहले बच्चे बुजुर्गों का लगता था आधा टिकट

हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय की ओर से सभी डिपो के महाप्रबंधकों को लेटर के माध्यम से ये निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले हरियाणा रोडवेज की सामान्य और AC बसों में 3-12 साल तक के बच्चों का और 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन का आधा टिकट लगता था।

2 अप्रैल से लागू हो चुका है नया आदेश

राज्य परिवहन निदेशालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नया नियम 2 अप्रैल से लागू हो चुका है। इस आदेश के हिसाब से AC बसों में सभी रोडवेज कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी यात्रा के दौरान टिकट लेना होगा।

पत्रकारों और पूर्व विधायकों को छूट

हालांकि, इन AC बसों में यात्रा करने के लिए कुछ वर्गों को आरक्षण दिया है। उनमें मान्यता प्राप्त पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक शामिल हैं। इनमें मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को 2 सीट बस में मिल सकेंगी।

कोई भी एक पत्रकार साल में 4 हजार किलोमीटर तक का सफर आरक्षण के तहत कर सकता है। वहीं, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को किराए में 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी। आपातकाल में प्रभावित व्यक्ति यदि विदुर या विधवा है तो उसके साथ एक सहायक को भी मुफ्त सुविधा मिलेगी।

इसी तरह नए नियमों के मुताबिक पूर्व विधायक की 60 साल या उससे अधिक उम्र होने पर उसके साथ एक सहायक भी फ्री यात्रा कर सकेगा। बता दें कि अंबाला डिपो की ओर से 10 AC बसों का संचालन किया जा रहा है। सरकारी प्रस्ताव के मुताबिक, जुलाई 2023 से राज्य में 150 AC बसों का संचालन होना था।

अंबाला से दिल्ली तक अब 330 किराया

अंबाला से दिल्ली तक अब पूरी टिकट का 330 रुपए किराया लगेगा। पहले 12 साल तक के बच्चे व 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन का आधा किराया लगता था।